अस्पताल में ध्रूमपान की तो बजेगा सायरन, होगी कार्रवाई
नैनीताल। नगर के बीडी पांडे अस्पताल में अब धूम्रपान करने पर सायरन बज उठेगा। पकड़े जाने पर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कार्रवाई भी की जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने यहां 20 फायर अलार्म स्थापित किए हैं। जो हल्का धुआं होने पर भी तुरंत बजने लगेंगे। नैनीताल में प्रतिवर्ष अग्निकांड की घटनाएं होती रहती हैं। जिसे देखते हुए अस्पताल प्रबंधन की ओर से फायर अलार्म स्थापित किए गए हैं। अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू, जेरियाट्रिक वार्ड, औषधि भंडार समेत अन्य वार्डाें में 20 फायर अलार्म लगाए गए हैं। पीएमएस डॉ. टीके टम्टा ने बताया कि फायर अलार्म अग्निकांड रोकथाम सहायक होंगे। इससे अस्पताल में धूम्रपान करने वालों पर भी रोक लगेगी। अस्पताल के अंदर हल्का धुआं उठते ही अलार्म बज उठेंगे।