इस पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कोहली को सराहा, बताया इस युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
टी20 विश्व कप की शुरुआत अगले महीने से होनी है और टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली छठी बार इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेंगे। कोहली ने 2012 में पहली बार टी20 विश्व कप में हिस्सा लिया था। वह 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य थे। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने कोहली को इस युग का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और कहा कि वह अन्य किसी खिलाड़ी की तुलना में विश्व कप मेडल जीतने के ज्यादा हकदार हैं।
युवराज ने कहा कि कोहली अपने करियर में एक और विश्व कप जीतने के हकदार हैं। युवराज ने आईसीसी से बातचीत में कहा, कोहली इस युग के सभी रिकॉर्ड तोड़ देंगे। वह सभी प्रारूप में इस युग के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। मुझे लगता है कि वह उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो विश्व कप मेडल हासिल करने के हकदार हैं। मुझे भरोसा है कि कोहली एक मेडल से संतुष्ट नहीं होंगे। वह इस खेल को अच्छी तरह समझते हैं। उन्हें पता है कि अगर वह अंत तक टिके रहेंगे तो भारत के लिए मैच जीत सकते हैं और उन्होंने कई मौकों पर ऐसा किया है। एक बार कोहली को चेज करते हुए भरोसा आ जाए और वह स्थिति समझ जाएं तो उन्हें पता है कि किस तरह खेलना है और किस गेंदबाज पर हमला करना है।