तीन सीजन में दूसरी बार फाइनल में पहुंचा रियल मैड्रिड, अब डॉर्टमुंड से होगा सामना
स्पेनिश फुटबाल टीम रियल मैड्रिड ने सेमीफाइनल के दूसरे चरण में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बायर्न म्यूनिख को 2-1 से शिकस्त देकर तीन सत्र में दूसरी बार चैंपियंस लीग के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले मैड्रिड ने 2021-22 के सत्र में भी फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसने लिवरपूल को हराकर खिताब जीता था। मैड्रिड ने कुल स्कोर के आधार पर 4-3 से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल के पहले चरण का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था। दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा। दूसरे हाफ में गोल की शुरुआत म्यूनिख ने की, लेकिन दूसरे हाफ में रियल के लिए दो गोल जोसेलु ने दागे। अल्फांसो डेविस ने 68वें मिनट में बायर्न को बढ़त दिलाई। बायर्न की जीत लगभग तय लग रही थी, लेकिन जोसेलु ने 88वें मिनट में रियल मैड्रिड को 1-1 से बराबरी दिला दी। जोसेलु ने इंजुरी टाइम (90+1वें मिनट) के पहले मिनट में एक और गोल दागकर रियल मैड्रिड की जीत सुनिश्चित की और उसे फाइनल में जगह दिलाई। फाइनल में रियल मैड्रिड की भिड़ंत एक जून को लंदन में बोरुसिया डॉर्टमुंड से होगी।अल्फांसो डेविस कनाडा के पहले फुटबालर बन गए हैं जिन्होंने चैंपियंस लीग के नॉकआउट मैच में गोल किया है। बायर्न म्यूनिख 2023-24 का सत्र बिना कोई ट्रॉफी जीते खत्म करेगा। ऐसा टीम के साथ 2011-12 के बाद होगा। मालूम हो कि रियल मैड्रिड ने 14 बार चैंपियंस लीग की ट्रॉफी जीती है।