Fri. Nov 1st, 2024

गिल-सुदर्शन के शतक से गुजरात प्लेऑफ की रेस में बरकरार, चेन्नई के लिए अगले दोनों मैच करो या मरो वाले

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने न सिर्फ शतक जड़े बल्कि 210 रन जोड़ते हुए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की बराबरी कर गुजरात टाइटंस को चेन्नई सुपरकिंग्स पर 35 रन से जीत दिला दी। दोनों के बीच निभाई गई ओपनिंग साझेदारी का नतीजा था कि गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाकर आईपीएल में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में मोहित शर्मा (3/31) की शानदार गेंदबाजी के आगे चेन्नई 20 ओवर में आठ विकेट पर 196 रन बना पाया। धोनी ने अंत में तीन छक्के लगाए वह 26 रन पर नाबाद लौटे। उन्होंने आईपीएल में 250 छक्के भी पूरे किए। गिल ने 55 गेंद में नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से 104 और सुदर्शन ने 51 गेंद में पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से 103 रन बनाए। इन दोनों की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत गुजरात अभी भी प्लेऑफ की रेस में बरकरार है। इस मैच में गुजरात की ओर से कई रिकॉर्ड बने। 

उसके 12 मैचों में पांच जीत और सात हार के साथ 10 अंक हैं। वहीं, चेन्नई की टीम इस हार के साथ भी चौथे स्थान पर बरकरार है। हालांकि, उसके लिए रास्ता अब और भी कठिन हो गया है। चेन्नई के 12 मैचों में 12 अंक हैं। टीम के लिए अगले दोनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं। चेन्नई के साथ दिल्ली और लखनऊ दोनों के 12-12 अंक हैं। आखिर में नेट रन रेट की स्थिति बन सकती है। वहीं, अब बेंगलुरु और गुजरात की टीमें भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। वहीं, गुजरात के अगले दो मैच 13 मई को कोलकाता के खिलाफ अहमदाबाद में और 16 मई को सनराइजर्स के खिलाफ हैदराबाद में हैं। वहीं, चेन्नई का अगला मैच 12 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेपॉक में है। वहीं, उन्हें 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से चिन्नास्वामी में भिड़ना है।
232 रन का पीछा करते हुए चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही। रचिन रविंद्र (1) रनआउट हो गए। अजिंक्य रहाणे (1) वारियर का शिकार बने और ऋतुराज गायकवाड़ (0) को उमेश यादव ने विदा किया। चेन्नई का स्कोर तीन विकेट पर 10 रन हो गया। यहां से डेरिल मिचेल और मोइन अली ने चेन्नई को संभाला। मिचेल ने 27 गेंद में अपना आईपीएल का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। मोइन ने 11वें ओवर में नूर अहमद पर लगातार तीन छक्के लगाए। मिचेल ने राशिद पर चौका और छक्का लगाकर 52 गेंद में शतकीय साझेदारी पूरी की।

मिचेल-मोइन की शतकीय साझेदारी नहीं आई काम
13वें ओवर में मोहित शर्मा ने मिचेल की पारी का अंत किया। उन्होंने 34 गेंद में सात चौकों, तीन छक्कों की मदद से 63 रन बनाए। मोइन के साथ उन्होंने 57 गेंद में 109 की साझेदारी की। मोइन ने इस दौरान 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मोहित ने मोइन को भी आउट कर दिया। उन्होंने 36 गेंद में 56 रन बनाए। कार्तिक के 16वें ओवर में 19 रन आए, जिससे लक्ष्य 24 गेंद में 70 रन रह गया, लेकिन यहां मोहित ने शिवम दुबे (21) को आउट कर दिया। धोनी मैदान पर आए, लेकिन जडेजा (18) राशिद का शिकार बन गए। इस ओवर में राशिद ने सेंटनर (0) को भी बोल्ड कर चेन्नई की उम्मीदें समाप्त कर दीं। इससे पहले गुजरात ने चेन्नई के सामने 232 रन का लक्ष्य रखा था। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 231 रन बनाए। कप्तान शुभमन गिल ने 55 गेंद में नौ चौके और छह छक्के की मदद से 104 रन और साई सुदर्शन ने 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के की मदद से 103 रन की पारी खेली। यह सुदर्शन का पहला आईपीएल शतक रहा। वहीं, शुभमन ने आईपीएल करियर का चौथा शतक लगाया।

डेविड मिलर 11 गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शाहरुख खान दो रन बनाकर रन आउट हुए। चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने दो विकेट लिए। शुभमन और सुदर्शन के बीच 210 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। चेन्नई ने पहले छह ओवर में 58 रन खर्च किए थे। वहीं, सात से 15 ओवर के बीच यानी नौ ओवर में गुजरात ने बिना कोई विकेट गंवाए 132 रन बनाए। 15 ओवर के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी विकेट के 190 रन था। आखिरी पांच ओवर में गुजरात की टीम सिर्फ 41 रन बना सकी और तीन विकेट गंवाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *