वनाग्नि रोकने के लिए सड़क किनारे हटेगा पिरूल
अल्मोड़ा। जिले में वनाग्नि की घटनाओं को रोकने को लेकर कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम विनीत तोमर ने वनाग्नि रोकने के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन करने के निर्देश दिए। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को सड़क किनारे फैले पिरूल को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे फैला पिरूल ही वनाग्नि की घटनाओं का कारण बन रहा है। ऐसे में सभी को सतर्कता से काम करना होगा। वनाग्नि रोकने के लिए वन पंचायतों का सहयोग लेना चाहिए। बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी दीपक सिंह, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।