चारधाम : 133 बसों से 4398 तीर्थयात्री चारधाम रवाना
चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की 133 बसों से करीब 4398 तीर्थयात्री चारधाम के लिए रवाना हुए। रोटेशन के यातायात प्रभारी नवीन तिवारी ने बताया कि 133 बसें चारधाम के लिए रवाना हुई। इसमें कुछ बसें हरिद्वार से और कुछ बसें ऋषिकेश से रवाना हुई। बताया कि अधिकांश बसें सुबह साढ़े तीन से चार बजे के मध्य यात्रा पर रवाना हो रही हैं। पंजीकरण होने के बाद यात्रियों को तुरंत बसें उपलब्ध कराई जा रही हैं। रोडवेज ने भी अपने बसों को चारधाम यात्रा पर भेजना शुरू कर दिया है। पहले दिन रोडवेज की 10 बसों से 300 तीर्थयात्री सोनप्रयाग (केदारनाथ) रवाना हुए। रोडवेज के यातायात अधीक्षक अनुराग पुरोहित ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए रोडवेज बसों का बेड़ा तैयार किया जा रहा है। पहले दिन अलग-अलग डिपो की 10 बसों से तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग भेजा गया। उन्होंने बताया कि बेड़े में अल्मोड़ा की दो, बागेश्वर की दो, कोटद्वार की तीन, लोहाघाट की दो, टनकपुर की एक, भवाली की दो, रानीखेत की दो, पिथौरागढ़ डिपो की चार, काठगोदाम डिपो की छह, हल्द्वानी की छह बसें डिपो में पहुंच गई हैं। उन्होंने बताया कि बस चालकों के रहने के लिए पूरी व्यवस्था कर दी गई है। वहीं रोडवेज मुख्यालय की ओर से चारधाम यात्रा में बसों के संचालन के लिए चार सेवानिवृत कर्मचारियों की ड्यूटी अस्थाई रूप से लगाई गई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक का प्रति यात्री किराया 630 और बदरीनाथ का 850 रुपये है।