जिला अस्पताल में ओपीडी 400 पार, बच्चों में वायरल बढ़ा
चंपावत। जिले में लगातार बदल रहा मौसम बच्चों से लेकर बड़ों के लिए बीमारी का सबब बना है। मौसम बदलाव के कारण अस्पताल में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर हफ्ते यह संख्या 400 पार पहुंच रही है। सोमवार को जिला अस्पताल में 401 से अधिक मरीजों की ओपीडी हुई। फिजिशियन, बाल रोग और हड्डी रोग विशेषज्ञ के कक्षा के बाहर मरीजों की भीड़ रही। बाल रोग विशेषज्ञ और एसीएमओ डॉ. सीएस भट्ट ने बताया कि बदलते मौसम के कारण छोटे बच्चों में बुखार, सर्दी, जुकाम की समस्या लगातार बढ़ रही है। हर हफ्ते 80 के करीब छह माह से लेकर 15 साल तक के बच्चे अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं। ऐसे में बच्चों का विशेष ध्यान रखने की जरूरत है। घर में अगर कोई बीमार हो तो बच्चों को उनसे दूर रखें। बीमारी फैलने का डर बना रहता है। फिजिशियन डॉ. यश मोहन ने बताया कि बुखार की समस्या मरीजों में कम नहीं हो रही है। बदलते मौसम में लापरवाही के कारण बीमारी बढ़ रही है। इस मौसम में स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है। खासकर उबला पानी, पौष्टिक आहार और बासी खाने से बचने की जरूरत है।