जिले में 34 बाढ़ आपदा न्यूनीकरण कार्यों को मिली मंजूरी
रुद्रपुर। डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में आपदा न्यूनीकरण कार्य की स्वीकृतियों को लेकर उच्च स्तरीय समिति की बैठक की गई। इसमें जिले में 257.88 लाख की 34 बाढ़ आपदा न्यूनीकरण कार्यों को स्वीकृति दी गई है। बीते दिनों सीएम पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में पेयजल एवं आपदा संबंधी बैठक में डीएम को निर्देश दिए थे। इस पर सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय बाढ़ आपदा न्यूनीकरण कार्य के प्रस्ताव आगणनों की जांच एवं स्वीकृति को लेकर बैठक हुई। सिंचाई विभाग के तीनों खंडों ने आपदा न्यूनीकरण कार्योें के कुल 56 आगणन प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे। समिति ने प्रस्तुत प्रस्तावों की जांच कर प्राथमिकता एवं आवश्यकताओं के मद्देनजर 34 प्रस्तावों को स्वीकृति दी। सिंचाई खंड रुद्रपुर के 15 में से नौ प्रस्तावों के लिए 71.60 लाख, सिंचाई खंड काशीपुर के 20 प्रस्ताव में से 10 प्रस्ताव के लिए 85.28 लाख और सितारगंज के 21 आपदा न्यूनीकरण प्रस्ताव में से 15 प्रस्ताव धनराशि 01 करोड़ की स्वीकृति दी गई। डीएम ने अधिशासी अभियंताओं को आपदा न्यूनीकरण के लिए स्वीकृत सभी कार्यों के एक सप्ताह के भीतर टेंडर लगाकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। कहा कि आपदा न्यूनीकरण के लिए नदी-नालों की जो डिसिल्टिंग कराई जाएगी, उसकी सिल्ट को तुरंत नीलामी कराने के निर्देश भी संबंधित उपजिलाधिकारियों को दिए। उन्होंने तहसील सितारगंज में स्थित अरविंद नगर एवं झाड़ी गांव में जलभराव के निदान के लिए वन देवी मन्दिर से ग्राम गोठा तक सूखी/बैगुल नदी के जलप्रवाह का डायवर्जन कार्य के लिए 96.63 लाख की स्वीकृति देते हुए 10 लाख की धनराशि की सैद्धांतिक स्वीकृति दी। इसके अलावा शेष धनराशि की मांग हेतु विभागाध्यक्ष सिंचाई, सचिव सिंचाई व सचिव आपदा को पत्र प्रेषित करने के निर्देश दिए।