अश्व मार्गों की मरम्मत करते हुए इको पर्यटन को बढ़ाएं : डीएम
चंपावत। डीएम नवनीत पांडे ने बुधवार को जिला योजना की प्रस्तावित कार्य योजना की समीक्षा की। उन्होंने वन विभाग को जिले के विभिन्न वन क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित पैदल, अश्व मार्गों की मरम्मत, सुधारीकरण करते हुए इको पर्यटन को बढ़ाए जाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। डीएम ने शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में प्राथमिकता के तहत जितने भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त हो गए हैं उनकी मरम्मत, सुधारीकरण के अतिरिक्त जिन स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा कक्षों की आवश्यकता है उनके प्रस्ताव जिला योजना में रखे जाएं। साथ ही विभिन्न इंटर कॉलेज में बच्चों के शारीरिक स्वच्छता के लिए जिम खोले जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए।उन्होंने समाज कल्याण विभाग को लोहाघाट स्थित अंबेडकर छात्रावास में आवश्यक सुविधाएं विकसित करने के साथ ही अन्य प्रस्ताव को जिला योजना में रखने को कहा। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, सीडीओ संजय कुमार सिंह, डीडीओ दिनेश दिगारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी आदि थे।