Tue. Apr 29th, 2025

मतदाता सूची तैयार करने में सतर्कता बरतेंः सीडीओ

हल्द्वानी। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य में लगे कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सतर्कता के साथ मतदाता सूची तैयार करें। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसी गलती न करें जिसके चलते लोगों के नाम सूची में छूट जाएं। सीडीओ बुधवार को नगर निगम सभागार में सुरपवाइजरों, संग्रह अमीनों, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों और समन्वयकों के साथ बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में नाम हटाने और जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग ने चार दिन और बढ़ा दिए हैं। ऐसे में इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो सके। कहा कि मतदाता सूची को लेकर किसी तरह के आरोप प्रत्यारोप हों तो उन्हें अपने स्तर से ही निस्तारित करने का प्रयास करें। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। नगर निगम क्षेत्र को 20 सेक्टर और चार जोन में बांटा गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची तैयार की जा रही है। पंचस्थानी कार्यालय भीमताल से आए कैलाश चंद्र सिंह ने मतदाता सूची तैयार करने को लेकर होने वाली प्रक्रिया की जानकारी दी। दावे आपत्तियों की जांच का काम सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी स्तर से होगा। इस मौके पर नगर निगम के अपर मुख्य अधिकारी विशाल मिश्रा आदि भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *