हल्की बारिश में भी पुरोला बाजार में हो रहा जलभराव
पुरोला। बाजार में हल्की बारिश से ही जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। इस संबंध में व्यापार मंडल पुरोला के व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर समस्या के निस्तारण की मांग की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान के नेतृत्व में पदाधिकारियों और व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी देवानंद शर्मा से मुलाकात की। व्यापारियों का कहना है कि अभी कुछ माह पूर्व लोनिवि ने बाजार क्षेत्र में सड़क पेंटिंग का कार्य करवाया था, जिसमें बरसाती पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई। इससे कुमोला खड्ड पर बने पुल से लेकर कमल नदी पर बने पुल तक हल्की बारिश होने पर जलभराव की स्थिति बन रही है। पानी दुकानों में घुस रहा है। व्यापारियों ने बाजार में पेंटिंग के साथ पानी की निकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। इस मौके पर बृजमोहन चौहान, अंकित पंवार,उपेंद्र राणा,बिहारी लाल शाह,बाले खां, मोहन लाल भुर्राटा आदि लोग मौजूद रहे। संवाद