Tue. Apr 29th, 2025

उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए लगाया शिविर

मुनस्यारी (पिथौरागढ़)। मुनस्यारी विकासखंड सभागार में विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने शिविर लगाया। इसमें न्यायिक सदस्य चामू सिंह गस्याल, तकनीकी सदस्य और उपभोक्ता सदस्य पुष्कर सिंह रावत ने उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना। शिविर में उपभोक्ताओं ने अधिक बिजली बिल संशोधन, विद्युत पोल स्थानांतरण, विद्युत लाइन के ठीक करने, मीटर बदलने की मांग उठाई। उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच ने शीघ्र समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। मल्ला जोहार विकास समिति के अध्यक्ष श्रीराम सिंह धर्मशक्तू ने विद्युत पोल पर केबिल डालने, खराब विद्युत पोल सहित कई समस्याएं बताई। इस मौके पर यूपीसीएल के एसीडओ गिरीश चंद्र आर्या, जेई बहादुर सिंह गनघरिया, बीरेंद्र सिंह चिराल, किशोर बृजवाल, देवा, कैलाश मौजूद रहे। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *