किसी के काटे चालान तो किसी को दी हिदायत
लालकुआं। खाद्य पूर्ति विभाग ने बृहस्पतिवार को मीट-मांस, मसाले एवं खाद्य सामग्री की दुकानों के चालान किए। टीम ने व्यापारियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए। जिला अभिहित अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं क्षेत्रीय खाद्य पूर्ति अधिकारी कैलाश चन्द्र टम्टा के नेतृत्व में खाद्य विभाग की टीम ने नगर की आधा दर्जन दुकानों में एक्सपायरी डेट का सामान एवं गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जाहिर की। टीम ने हर्बल संसार मसाले हल्दूचौड़, दो मीट की दुकानों और सहित बिरयानी दुकानदार के चालान किए। खाद्य पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हल्दूचौड़ एवं लालकुआं क्षेत्र की चार दुकानों का चालान और हल्दूचौड़ की एक दुकान से खाद्य पदार्थ का सैंपल लिया गया।