जल संस्थान 27 वाहनों से कर रहा पेयजल वितरण
चंपावत। जिले में गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल की समस्या भी बढ़ने लगी है। हालांकि जल संस्थान की ओर से 27 वाहनों के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर रोस्टर के तहत पेयजल वितरण किया जा रहा है। जल संस्थान के अधिशासी अभियंता बिलाल यूनुस ने बताया कि चंपावत जिले के विभिन्न स्थानों पर जहां-जहां पेयजल की समस्या हो रही है वहां 27 वाहनों के माध्यम से रोस्टर के आधार पेयजल वितरण किया जा रहा है। बताया कि चंपावत जिले के लोहाघाट, पाटी, बराकोट क्षेत्र में पेयजल की किल्लत देखने को मिल रही है। हालांकि चंपावत जिला मुख्यालय में इस बार क्वैराला पंपिंग योजना के लगातार चलने से पेयजल की किल्लत से राहत मिली है। इसके अलावा मैदानी क्षेत्र टनकपुर में भी पेयजल किल्लत की समस्या नहीं है। बताया कि लोहाघाट, पाटी और बाराकोट क्षेत्र में पेयजल किल्लत देखते हुए विभाग की ओर से 27 वाहनों को लगाया गया है। जिससे पेयजल आपूर्ति की जा रही है। बताया कि इस बार बारिश न होने के कारण कुछ स्थानों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।