बस अड्डे पर टोकन व्यवस्था लागू, डीएम ने लिया जायजा
हरबर्टपुर बस अड्डे पर टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। बृहस्पतिवार को 255 वाहनों को टोकन जारी बस अड्डे से रवाना किया गया। डीएम सोनिका ने बस अड्डे और कटापत्थर चेक पोस्ट पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कटापत्थर में पंजीकरण काउंटर के लिए वैकल्पिक विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए। डीएम सोनिका दोपहर में हरबर्टपुर बस अड्डा पहुंची। एसडीएम ने डीएम को बताया कि पर्याप्त पेयजल टैंकर, मोबाइल शौचालय, टैंट और पंखे की व्यवस्था कर दी गई है। डीएम ने सभी व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए। डीएम ने अधिकारियों को यात्रियों के सुझाव को अमल में लाने के लिए कहा। इसके बाद डीएम कटापत्थर चेक पोस्ट पहुंचीं। यहां आरटीओ के पंजीकरण काउंटर पर बिजली और सर्वर की दिक्कत सामने आई। डीएम ने विद्युत आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम विनोद कुमार, सीओ विकासनगर भाष्कर लाल शाह, कोतवाली प्रभारी राजेश साह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, चौकी प्रभारी डाकपत्थर पंकज तिवारी, चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कविंद्र राणा उपस्थित रहे।