रोहित से भविष्य के बारे में पूछा’, मुंबई इंडियंस के कोच बाउचर ने दिया बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा के फ्रेंचाइजी के साथ रहने को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। लखनऊ सुपरजाएंट्स के खिलाफ मुंबई के मौजूदा सीजन में आखिरी मैच के बाद इन खबरों को उस समय अधिक बल मिला जब आउट होने के बाद रोहित पवेलियन लौट रहे थे और वानखेड़े स्टेडियम पर मौजूद दर्शकों ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। अब टीम के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने रोहित के भविष्य को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया कि उनकी पूर्व कप्तान से इसे लेकर क्या बातचीत हुई है। बाउचर ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो रोहित के भविष्य के बारे में ज्यादा बातचीत नहीं हुई। इस सीजन की थोड़ी समीक्षा करने के लिए मेरी उनसे बात हुई थी और मैंने उनसे पूछा कि आगे आप किस बारे में सोच रहे हैं? इस पर रोहित ने कहा कि वह टी20 विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं, जो सही है। मेरे लिए रोहित अपनी किस्मत के खुद मालिक हैं। अगले सीजन के लिए बड़ी नीलामी होनी है और किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है। रोहित शर्मा की फॉर्म भले ही इस सीजन चिंता की बात रही हो, लेकिन वह आईपीएल 2024 में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित ने 14 पारियों में 32.07 के औसत से 427 रन बनाए जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। रोहित का मुंबई के लिए सबसे सफल सीजन 2016 था जब उन्होंने 400 रनों का आंकड़ा पार किया था और अब आठ साल बाद दोबारा उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। बाउचर का कहना है कि रोहित की जगह इस सीजन मुंबई के कप्तान बनाए गए हार्दिक पांड्या को फैंस की हूटिंग के कारण भी परेशानी का सामना करना पड़ा। बाउचर ने कहा, फैंस के द्वारा इस तरह की प्रतिक्रियाओं को सुनना अच्छा अनुभव नहीं था। मुझे हार्दिक के लिए काफी बुरा लग रहा था। इस तरह के अनुभव से गुजरना कहीं से भी आसान नहीं होता है। ऐसी कई चीजों के बारे में हमें चर्चा करने की जरूरत है। हार्दिक के आसपास काफी चीजें चल रही थी जो उनके योजनाओं को प्रभावित कर रही थी। कप्तान के तौर पर हार्दिक के लिए यह काफी मुश्किल समय था।