Tue. Dec 24th, 2024

सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, ग्राउंड जीरो पर पहुंच यात्रियों से खुद लिया फीडबैक, दिए ये निर्देश

चारधाम यात्रा को व्यवस्थित बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खुद मोर्चा संभाल लिया। दो दिन यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अपने अफसरों से पहले स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतर गए। पहली बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दबाव का सामना कर रहे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए सीएम ने बड़कोट पहुंचकर तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया। यात्रियों के बीच पहुंच कर उन्होंने उन्हें सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि इस साल चारों धामों में दोगुने से अधिक यात्री पहुंचे हैं। भविष्य में यात्रियों की संख्या में होने वाली वृद्धि को देखते हुए उन्होंने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की घोषणा की। कहा, अगले वर्ष से सरकार चारधाम यात्रा के प्रबंधन के लिए नियोजन और नियामक की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा, चारोंधामों के लोगों से बात करने के बाद ही भीड़ को देखकर ही हरिद्वार और ऋषिकेश से यात्री आगे भेजे जाएंगे। बता दें, सरकार चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन पर भी विचार कर रही है। इससे पूर्व सीएम ने सचिवालय में चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों से कई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को लगातार चारधाम यात्रा मार्गों पर अपने विभागों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को देखने विभागीय उच्चाधिकारियों मौके पर भेजने के निर्देश दिए। कहा, यात्रा व्यवस्थाओं में सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा सहयोग करें। यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने यात्रियों के पड़ाव वाले स्थानों पर सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा, चारधाम पैदल मार्गों पर श्रद्धालुओं को पेयजल एवं अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।

अनफिट और गैरपंजीकृत वाहन नहीं आने चाहिए

उन्होंने सचिव परिवहन को ताकीद किया कि वाहनों की फिटनेस पूरी तरह से चेक करने के बाद ही संचालन की अनुमति दी जाए। इसके लिए परिवहन विभाग की जवाबदेही तय की जाए। भीड़ प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए आवश्कतानुसार वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए और श्रद्धालुओं को इन मार्गों के बारे में जानकारी भी दी जाए। उन्होंने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को फिलहाल स्थगित रखने के निर्देश दिए।

तीर्थयात्रियों ने लगाए धामी के समर्थन में नारे
सीएम बड़कोट में रुके वाहनों और बसों में चढ़कर तीर्थयात्रियों के बीच जा पहुंचे। उन्हें अचानक अपने बीच देख यात्री चौंक गए। उनमें कुछ यात्रियों ने सीएम के साथ सेल्फी के लिए आग्रह किया। श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच पहुंचकर सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया। अपने बीच प्रदेश के मुखिया को पाकर यात्री चकित रह गए। उत्साहित श्रद्धालुओं ने उनके समर्थन में नारे भी लगाए। राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात व अन्य प्रदेश से पहुंचे कई तीर्थयात्रियों ने सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ भी की।

सरकार देगी सभी सुविधाएं, सहयोग करें तीर्थयात्री
सीएम ने तीर्थयात्रियों को भरोसा दिया कि चारोंधामों में सरकार समुचित व्यवस्था और सुविधा देगी, लेकिन भीड़ बढ़ने पर सहयोग देना सभी का कर्तव्य बनता है। खासकर सरकार की एडवाइजरी का सख्ती से पालन करने पर किसी को भी अपरिहार्य दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा एवं यात्रा पंजीकरण का भी अनिवार्य रूप से पालन करने पर धामों पर सुगमता से पहुंचने पर सहूलियत होगी।

चारोंधामों में पिछले वर्ष की तुलना में तीर्थयात्रियों की दोगुनी संख्या है। शुरुआत में ज्यादा भीड़ जुट गई थी, लेकिन अब यात्रा सुचारू रूप से संचालित हो रही है। मैं काफी तीर्थयात्रियों से मिला हूं। हम चाहते हैं कि सभी तीर्थयात्री सुरक्षित और सुगम ढंग से धामों के दर्शन करें। शुरुआती दिनों में सभी से अपील कर रहा हूं कि बिना पंजीकरण के न आएं। गंगोत्री-यमुनोत्री के लिए हम मास्टर प्लान बनाएंगे। वहां चौड़े मार्गों, पार्किंग, पेयजल व अन्य सभी व्यवस्थाएं होंगी। चारधाम यात्रा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रा को पूरे व्यवस्थित करने के लिए इसका नियोजन करेंगे।
– पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *