Sat. Nov 2nd, 2024

एसडीजी रैंकिंग में सुधार के लिए नीति बनाकर करें काम : सीडीओ

रुद्रपुर। जिला योजना के वित्तीय वर्ष 2023-24 में किए गए कार्यों एवं 2024-25 की प्रस्तावित संरचना, राज्य व केंद्र सेक्टर के वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 के कार्यों व मुख्यमंत्री की घोषणाओं की प्रगति की सीडीओ ने समीक्षा की। सीडीओ ने कहा कि पहले से संचालित योजनाओं को प्राथमिकता दें। उन्होंने एसडीजी रैंकिंग में सुधार के लिए सतत विकास लक्ष्यों की प्रतिपूर्ति के लिए योजना व नीतियों को बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। जल संरक्षण, मल्टी विलेज स्कीम को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। विकास भवन के शहीद ऊधम सिंह सभागार में आयोजित बैठक में सीडीओ मनीष कुमार ने कहा कि समिति सदस्यों के प्रस्ताव जिला योजना में शामिल किए जाएं। उन्होंने जिला योजना समिति के सदस्यों को प्राथमिकता के आधार पर अपने-अपने प्रस्ताव जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा। कहा कि सभी विभाग अनुमोदित परिव्यय के सापेक्ष ही योजनाओं का चयन करेंगे। कम खर्च पर अधिक से अधिक जनता को लाभांवित करने वाली योजनाओं को जिला योजना में शामिल किया जाए। बजट आवंटन की व्यवस्था वाली केंद्र व राज्य की बड़ी योजनाओं को जिला योजना में न रखें। प्रासंगिक तथ्य एवं आंकड़े एकत्रित कर ग्राम व नगर निकाय स्तर से पर योजनाओं का निर्माण किया जाए। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से कन्वर्जेन्स पर भी तरजीह देने व कलस्टर अप्रोच को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। पिछड़े, दूरस्थ गांवों और एससी-एसटी बहुल क्षेत्रों का चिह्नीकरण योजनाएं बनाने को कहा। बताया कि ‘आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम‘ मेें गदरपुर को चिन्हित किया गया है। जहां विशेष प्रयास कर विकास योजनाओं बनाएं।

स्वरोजगार व आत्मनिर्भरता को विभागीय योजनाओं में बढ़ावा दें। सीडीओ ने मुख्यमंत्री घोषणाओं पर अमल करते हुए सभी निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। विभागाध्यक्ष अपने विभागीय सचिव को कार्यों की प्रगति रिपोर्ट दें।
वहां डीडीओ सुशील मोहन डोभाल, सीईओ केएस रावत, सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, सीएचओ भावना जोशी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरूद्ध, डीपीओ व्योमा जैन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *