जिले में जल्द होगा पांच मोटर मार्गों का निर्माण
रुद्रपुर। सीडीओ मनीष कुमार ने जिले में प्रस्तावित मोटर मार्गों की प्रगति की समीक्षा की। पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड हल्द्वानी के ईई फरहान खान ने बताया कि 25 प्रतिशत तक अर्थन पार्ट व नौ वर्ष से अधिक समय से कोई डामरीकरण का कार्य न होने वाले चार किमी लंबाई से अधिक के ग्रामीण मोटर मार्गों का चयन किया गया है। भारत सरकार की स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया गतिमान है। शुक्रवार को विकास भवन सभागार में ग्राम विकास सचिव के आदेश पर सीडीओ की अध्यक्षता में बैठक हुई। ईई ने बताया कि वर्तमान में ऊधमसिंह नगर में पांच मोटर मार्गों का पीएमजीएसवाई-3 के अन्तर्गत कार्य किया जाएगा। इनमें सितारगंज ब्लॉक के नकुलिया से विडौरी सलमता तक सड़क निर्माण, लंबाई 5.175 किमी, 4.100 किमी लंबे नगला से विडौरा तक सड़क निर्माण, काशीपुर के सीतारामपुर से प्रतापपुर तक पांच किमी सड़क का निर्माण, बाजावाला से जगतपुर सेमलपुरी तक 5.119 किमी सड़क का निर्माण एवं जसपुर के अहमदनगर से सन्यासीवाला तक 5.127 किमी सड़क का नौ महीनों के भीतर निर्माण होगा। जल निकासी के लिए आवासीय क्षेत्रों में नालियों का निर्माण भी होगा। जिनकी निविदा गतिमान हैं। उन्होंने समय से कार्य शुरु कराने की अनुमति भी मांगी। इस पर सीडीओ ने विभागीय स्तर पर आवश्यक पत्राचार करने के निर्देश दिए। कहा कि सड़क निर्माण का कार्य शुरु होने से तकनीकी समस्याओं से निपटने के लिए पहले मोटर मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। वहां सहायक अभियंता नवीन पांडे, शंकर शंभू पंत आदि थे।