डिजिटल लेनदेन को लेकर छात्रों को किया जागरूक
चंपावत। उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा अनुसंधान केंद्र यूसर्क की ओर से उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय, हल्द्वानी के सहयोग से जिले के विभिन्न स्थानों पर डिजिटल लेनदेन के उपयोग को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुक्रवार को डिग्री कॉलेज, मां पूर्णागिरि कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज सहित अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर जानकारी दी गई। मुख्य शोध पर्यवेक्षक मंजरी अग्रवाल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सोमेश पाठक, चारू चंद्र पंत, आशीष जोशी आदि विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन चंद्र राम और गिरीश पचौली ने किया। इस दौरान डॉ. रश्मि रावत, केके पंत, नवीन चंद्र पंत, डॉ. डीएन गहतोड़ी, नेहा कार्की, नीमा विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद