विकासनगर में 23 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त
एमडीडीए की टीम ने विकासनगर तहसील क्षेत्र में 23 बीघा अवैध प्लॉटिंग में बना निर्माण ध्वस्त कर दिया। कॉलोनाइजरों को दोबारा निर्माण शुरू करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को बिधौली और कोटड़ा संतूर में अवैध प्लॉटिंग की शिकायत मिली थी। शुक्रवार को टीम निर्माण स्थल पहुंची। बिधौली में पोस्ट ऑफिस के पास 15 बीघा पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने जेसीबी से निर्माण ध्वस्त कर दिया। वहीं, सुभारती अस्पताल के पास कोटा संतूर में कोल्हूपानी रोड पर आठ बीघा भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा था। टीम ने प्लॉट की चहारदीवारी को जेसीबी से तोड़ दिया। टीम में सहायक अभियंता शैलेंद्र सिंह रावत, विपिन सैनी, नरेंद्र सिंह और पुलिसकर्मी शामिल रहे।