सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने को जारी होंगे नोटिस
अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस लाइन सभागार में हुई क्राइम बैठक और पुलिस कर्मचारी सम्मेलन में अपराधों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि करबला, धारानौला में सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के लिए जारी नोटिस जारी किए जाएंगे। इसके बाद भी वाहन नहीं हटाने पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि करबला से धारानौला सिकुड़ा बैंड तक सड़क किनारे लंबे समय से खड़े वाहनों को हटाने के लिए नोटिस जारी किया जाएगा। यदि फिर भी वाहन स्वामियों ने अपने वाहनों को हटाया नहीं जाता है तो पुलिस वाहनों को क्रेन से हटाकर पुलिस लाईन डंपिग जोन में डाल देगी। उन्होंने जिले के सभी थानों में दर्ज अपराधों की समीक्षा की। संबंधित सर्किल सीओ, थाना प्रभारियों को विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। बिना सत्यापन किरायेदार रखने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में जिले के सभी थाना, एएनटीएफ, शाखा प्रभारी और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।