सीएम धामी ने संभाला मोर्चा, ग्राउंड जीरो पर पहुंच यात्रियों से खुद लिया फीडबैक, दिए ये निर्देश
चारधाम यात्रा को व्यवस्थित बनाने के लिए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को खुद मोर्चा संभाल लिया। दो दिन यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा के बाद शुक्रवार को मुख्यमंत्री अपने अफसरों से पहले स्वयं ग्राउंड जीरो पर उतर गए। पहली बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के दबाव का सामना कर रहे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम की व्यवस्थाओं की जमीनी हकीकत का पता लगाने के लिए सीएम ने बड़कोट पहुंचकर तीर्थयात्रियों से फीडबैक लिया। यात्रियों के बीच पहुंच कर उन्होंने उन्हें सुरक्षित और सुगम यात्रा के लिए आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि इस साल चारों धामों में दोगुने से अधिक यात्री पहुंचे हैं। भविष्य में यात्रियों की संख्या में होने वाली वृद्धि को देखते हुए उन्होंने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम को मास्टर प्लान के तहत विकसित करने की घोषणा की। कहा, अगले वर्ष से सरकार चारधाम यात्रा के प्रबंधन के लिए नियोजन और नियामक की व्यवस्था करेगी। उन्होंने कहा, चारोंधामों के लोगों से बात करने के बाद ही भीड़ को देखकर ही हरिद्वार और ऋषिकेश से यात्री आगे भेजे जाएंगे। बता दें, सरकार चारधाम यात्रा प्रबंधन प्राधिकरण के गठन पर भी विचार कर रही है। इससे पूर्व सीएम ने सचिवालय में चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारियों से कई व्यवस्थाओं की जानकारी ली। सीएम ने चारधाम यात्रा से जुड़े सभी विभागों के सचिवों को लगातार चारधाम यात्रा मार्गों पर अपने विभागों से संबंधित सभी व्यवस्थाओं को देखने विभागीय उच्चाधिकारियों मौके पर भेजने के निर्देश दिए। कहा, यात्रा व्यवस्थाओं में सभी अधिकारी चारधाम यात्रा से जुड़े जिलों के जिलाधिकारी और एसपी का पूरा सहयोग करें। यात्रा व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सीएम ने यात्रियों के पड़ाव वाले स्थानों पर सभी मूलभूत सुविधाएं पेयजल, बिजली, शौचालय, खानपान और बच्चों के लिए दूध व अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। कहा, चारधाम पैदल मार्गों पर श्रद्धालुओं को पेयजल एवं अन्य सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हों।
अनफिट और गैरपंजीकृत वाहन नहीं आने चाहिए