ब्रेन एन्यूरिज्म की क्लिपिंग सर्जरी कर बनाया कीर्तिमान
हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के न्यूरोसर्जरी विभाग के चिकित्सकों की टीम ने ब्रेन एन्यूरिज्म की सफलतापूर्वक क्लिपिंग सर्जरी कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल का दावा है कि दुनिया में पहली बार 6.3 सेमी के विशाल एन्यूरिज्म का सफल ऑपरेशन किया गया है। वरिष्ठ न्यूरोसर्जन डॉ. बृजेश तिवारी ने बताया कि देहरादून निवासी 17 वर्षीय युवक 15 दिनों से सिरदर्द और रूक-रूक कर हो रही उल्टी की शिकायत को लेकर उनकी ओपीडी में आए। इसके बाद उनके मस्तिष्क की एमआरआई सहित विभिन्न स्वास्थ्य जांचें करवाई गई। जांच में मस्तिष्क के बांई ओर के आगे के हिस्से में सामान्य से ज्यादा सूजन देखी गई। एंजियोग्राफी करवाने पर 6.3 सेमी के एन्यूरिज्म का पता चला। डॉ. तिवारी के नेतृत्व में डॉ. रंजीत कुमार और डॉ. संजीव पांडेय की टीम ने इस जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं।
एसआरएचयू के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। कहा कि अधिकांश एन्यूरिज्म का आकार 2 सेमी से कम होता है। दुनिया में अभी तक 6 सेमी से अधिक आकार के एन्यूरिज्म की सफल क्लिपिंग सर्जरी का रिकॉर्ड मेडिकल जर्नल में भी प्रकाशित नहीं है।