सात जिलों में पांच दिनों तक लू चलने का अलर्ट, कांगड़ा-बिलासपुर में स्कूलों की टाइमिंग बदली
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। बर्फीले इलाकों में भी पसीना छूट रहा है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने राज्य के सात जिलों के कई भागों में आगामी पांच दिनों तक लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। 15 मई से रोजाना प्रदेश के अधिकतम तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होती जा रही है। प्रदेश में 25 मई तक चटक धूप खिलने का पूर्वानुमान है। उधर, भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कांगड़ा में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। अब जिले के सभी स्कूल सुबह 7:30 बजे खुलेंगे और दोपहर 1:00 छुट्टी होगी। इस संबंध में डीसी कांगड़ा की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। बिलासपुर में भी भीषण गर्मी के चलते राजकीय और निजी स्कूलों के खुलने व बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। अब स्कूल सुबह 8:00 बजे खुलेंगे। स्कूलों में दोपहर 2:00 बजे छुट्टी हो जाएगी। उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने इसकी अधिसूचना जारी की हैं । नई व्यवस्था मंगलवार से लागू होगी। साथ ही क्षेत्रीय प्रबंधक एचआरटीसी बिलासपुर को विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुविधा के लिए बस के समय को पुनर्निर्धारित करने का अनुरोध भी किया गया है। डीएवी स्कूल बिलासपुर में तीसरी से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं सुबह 8:00 बजे लगेंगी नर्सरी से दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की कक्षाएं 9:00 बजे लगेंगी। नर्सरी से चौथी कक्षा के बच्चों की दोपहर 12:30 बजे छुट्टी होगी। पांचवीं से 12वीं के बच्चों को दोपहर 1:30 बजे छुट्टी होगी।