सेलाकुई के फैक्टरी में आग बुझाने वाला इलेक्ट्रिक पंप मिला खराब, इमरजेंसी रास्ता भी नहीं
प्रभारी एफएसओ ईशम सिंह ने औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई के फैक्टरियों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान हिमालयन पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड में आग बुझाने के लिए प्रयोग होने वाला इलेक्ट्रिक पंप खराब मिला। आग लगने की स्थिति में कर्मचारियों को बाहर निकालने के लिए इमरजेंसी रास्ता भी नहीं था। फैक्टरी में अग्निशमन के प्रर्याप्त व्यवस्था नहीं होने पर कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। वहीं, सुधार न होने कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। प्रभारी एफएसओ ने बताया कि हिमालयन पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फायर सिलिंडर तो मिले, लेकिन स्टैंड बाय पंप और जॉकी पंप नहीं थे। निरीक्षण के दौरान फैक्टरी परिसर में वॉटर स्प्रिंकलर और स्मोक सेंसर भी नहीं लगे थे। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रबंधन को इलेक्ट्रिक पंप को ठीक करवाने, स्टैंड बाय पंप, जॉकी पंप की व्यवस्था, वॉटर स्प्रिंकलर और स्मोक सेंसर लगाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। बताया कि अग्निशमन व्यवस्था में सुधार न होने की स्थिति में कंपनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। टीम में अग्निवीर सिंह, रविंद्र मौजूद आदि शामिल रहे।