26 मई से शुरू होगा विद्यालय के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण
राजकीय इंटर कॉलेज कोटी कॉलोनी के नए भवन के निर्माण की तैयारियांं तेज हो गई हैं। 26 मई से पुराने भवन का ध्वस्तीकरण शुरू होगा। उसके बाद करीब 2.95 करोड़ की लागत से नया भवन बनाया जाएगा। ग्रीष्म कालीन अवकाश के बाद भवन निर्माण तक यूजेवीएनएल के फील्ड हॉस्टल में विद्यालय संचालित किया जाएगा। वर्ष 1960 में सिंचाई विभाग डाकपत्थर की भूमि पर राजकीय इंटर कॉलेज कोटी कॉलोनी का संचालन शुरू किया गया था। विद्यालय भवन के निर्माण को करीब 64 वर्ष बीत चुके हैं। रख-रखाव के अभाव में करीब 10 वर्ष पहले ही भवन बेहद जर्जर हो चुका था। बरसात में छत टपकने के साथ प्लास्टर भी गिरने लगता है। वर्ष 2022 में बारिश के दौरान विद्यालय में मलबा भर गया था। छात्रो और शिक्षकों ने किसी तरह अपनी जान बचाई थी। बीते महीने अप्रैल में शासन की ओर से विद्यालय के नए भवन के लिए 2.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली। विद्यालय प्रबंधन के मुताबिक ध्वस्तीकरण के बाद जल्द से जल्द विद्यालय के नए भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा।राजकीय इंटर कॉलेज कोटी कॉलोनी में कोटी कॉलोनी, इछाड़ी सिमोग, परिहार, लेल्टा, डिमऊ, अतलेऊ, किशऊ, मंडोली, सराड़ी, रुपऊ, दोऊ, टिमरा, धमोग सहित एक दर्जन से अधिक गांवों के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती जिले सिरमौर महासू, च्योग और कांडा गांव के बच्चे भी विद्यालय में पढ़ने आते हैं। विद्यालय की मौजूदा छात्र संख्या 225 है। प्रधानाचार्य राकेश कुमार ने कहा कि 26 मई से विद्यालय के पुराने भवन का ध्वस्तीकरण शुरू होगा। उसके बाद जल्द-जल्द से नए विद्यालय भवन के निर्माण का प्रयास किया जाएगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद विद्यालय को फील्ड हॉस्टल में शिफ्ट करने की तैयारी है।