आईटीआई जुलाई में कराएगा स्टूडेंट्स-पैरेंट्स काउंसिलिंग
ग्वालियर संभागीय आईटीआई नए शैक्षणिक सत्र में नवीन प्रवेश लेने वाले छात्रों के साथ उनके पैरेंट्स की भी काउंसिलिंग कराएगा। इसकी शुरूआत जुलाई से की जाएगी। जोनल प्लेसमेंट अधिकारी भागीरथ अग्निहोत्री ने बताया कि कोई भी छात्र कोर्स पूरा करने के बाद अपने करियर के बारे में सोचता है और उसके लिए वो खुद के निर्णय के साथ अपने पैरेंट्स की सहमति भी लेता है। ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने होमटाउन से बाहर जाकर काम करने के अवसर भी मिलते हैं, जिसके बारे में वे खुद निर्णय नही ले पाते हैं। ऐसी स्थिति में आईटीआई की ओर से पैरेंट्स को छात्रों के करियर के बारे में समझाया जाएगा और उन्हें जीवन में खुद चुनौतियों को स्वीकार करने के बारे में भी बताया जाएगा। वर्तमान में अलग-अलग ट्रेड के लिए ग्वालियर के अलावा अन्य शहरों में काफी अवसर है। जहां कॅरियर ग्रोथ की असीम संभावनाएं हैं। ऐसे में एक्सपर्ट काउंसिलिंग के दौरान पैरेंट्स को बाहर जाने के फायदों के बारे में भी बताएंगे। बता दें कि आईटीआई में वर्चुअल इंटरव्यू शुरू हो चुके हैं।