Sat. Nov 2nd, 2024

जिला योजना में 7020.50 लाख की धनराशि प्रस्तावित

नैनीताल। जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला योजना 2024-25 की संरचना की तैयारी के संबंध में विभागीय अधिकारियों की बैठक हुई। जिला योजना के तहत सामान्य वर्ग के लिए 5592.10 लाख, एससीएसपी (अनुसूचित जातीय उप-योजना) के लिए 1347.30 लाख और टीएसपी (जन जातीय उप योजना) के लिए 81.10 लाख और कुल 7020.50 लाख की धनराशि प्रस्तावित की गई है। नैनीताल राज्य अतिथि गृह सभागार में हुई बैठक में डीएम ने जिला योजना के अंतर्गत निर्मित योजनाओं के रख रखाव हेतु धनराशि का प्रावधान करते समय खर्च का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता बढ़ावा देने के लिए उद्यान, मत्स्य पालन, पशुपालन आदि विभागों और आजीविका से संबंधित कार्यों के प्रस्ताव शामिल करने को कहा। जिससे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से क्लस्टर अप्रोच को बढ़ावा दिया जा सके। ऐसे अवसरों को सृजन करने की जरूरत है जिससे भूमिहीन, छोटे किसानों, ग्रामीण उद्यमियों आदि को बेहतर लाभ मिल सके। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे, नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, डीडीओ गोपाल गिरी गोस्वामी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जेएम सोनी, जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भंडारी समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *