नागल की खास उपलब्धि, विंबलडन के मुख्य दौर में सीधे प्रवेश पाने वाले पांच साल बाद पहले भारतीय
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल विंबलडन के मुख्य दौर में सीधे प्रवेश पाने वाले पांच साल बाद पहले भारतीय बनने जा रहे हैैं। विश्व नंबर 94 नागल को उनकी रैंकिंग के आधार पर सीधे प्रवेश मिला है। नागल 26 मई से शुरु होने जा रहे फ्रेंच ओपन में भी सीधे मुख्य दौर में खेलने जा रहे हैं। इससे पहले प्रजनेश गुनेश्वरन 2019 में विंबलडन के मुख्य दौर में सीधे खेलने वाले अंतिम भारतीय थे। हालांकि उन्हें पहले दौर में ही हार मिली थी। नागल हाल ही में विश्व रैंकिंग में 80वें स्थान पर पहुंचे थे, जिसके चलते उन्हें फ्रेंच ओपन में सीधे प्रवेश मिला।