सनराइजर्स हैदराबाद की क्वालिफायर-1 में हार का क्या कारण था? गावस्कर ने कहा- ‘पावरप्ले में बल्लेबाजी पेचीदा थी’
महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल के पहले क्वालिफायर के पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी को पेचीदा बताते हुए कहा कि इस रणनीति का खामियाजा उन्हें केकेआर से हार के रूप में भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अपनी दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को आउट करने के साथ पहले स्पैल में तीन ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सनराइजर्स ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए। केकेआर ने 13.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। गावस्कर ने कहा, ‘यह शानदार प्रदर्शन था। बल्ले और गेंद दोनों से इतना प्रभावी प्रदर्शन। उन्होंने पावरप्ले में चार विकेट लिए और वहीं से सनराइजर्स बैकफुट पर आ गए। इससे वे उबर ही नहीं सके।’ उन्होंने कहा,‘पहले छह ओवरों में सनराइजर्स की बल्लेबाजी पेचीदा थी। दो विकेट गंवाने के बाद उन्हें संभलकर खेलना चाहिए था। रन बनाने के मौके नहीं गंवाने चाहिए, लेकिन हर गेंद को पीटना भी जरूरी नहीं है। वैसे केकेआर को श्रेय जाता है जिसने बेहतरीन प्रदर्शन किया।’