Fri. Nov 1st, 2024

ग्वालियर में देवर्षि नारद पत्रकारिता सम्मान समारोह 26 को, 14 श्रेणियों में पत्रकारों का किया जाएगा सम्मान

ग्वालियर। मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के तत्वावधान में आद्य पत्रकार देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में पत्रकार सम्मान समारोह 26 मई रविवार को दोपहर 12:30 बजे बाल भवन सभागार में आयोजित किया जाएगा। खास बात यह है कि इस वर्ष भी यह पुरस्कार 14 विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किए जाएंगे। आपको बता देंगे गुरुवार को फूल बाग के प्रेस क्लब पर यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक बलराम सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य में पत्रकारिता विश्वसनीयता और चुनौतियां विषय पर आयोजित समारोह के मुख्य वक्ता मध्य प्रदेश के पूर्व सूचना आयुक्त विजय मनोहर तिवारी होंगे।

मुख्य अतिथि जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.अविनाश तिवारी होंगे। अध्यक्षता मामा माणिकचंद वाजपेयी स्मृति सेवा न्यास के उपाध्यक्ष यशवर्धन जैन करेंगे। कार्यक्रम को लेकर पत्रकारों में बेहद उत्साह है। इसे देखते हुए पत्रकारिता सम्मान की श्रेणियों की संख्या पिछली बार की तरह 14 ही रखी गईं हैं। यहां बता दें कि पिछले 20 वर्षों से नारद जयंती पर जनकल्याणकारी, समाजोन्मुखी पत्रकारिता को बढ़ावा देने तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में ऐसी श्रेष्ठ जीवनशैली को अंगीकार करने वाले पत्रकारों को सम्मानित करने के लिए संवाद और पत्रकार सम्मान की परंपरा लगातार जारी है। इसमें वृद्धि करते हुए इसे आंचलिक और प्रादेशिक स्तर के पत्रकारों के सम्मान को जोड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *