बरसात से पहले सभी नालियों और कल्वर्ट की सफाई के निर्देश
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। मानसून आने में भले ही अभी कुछ दिन बचे हों लेकिन प्री मानसून बारिश से ही नालियों की गंदगी सड़क पर बहने लगी है। इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम ने नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग को बंद पड़ी नालियाें को खोलने के निर्देश दिए हैं। डीडीहाट की सड़कों के किनारे पानी की निकासी के लिए बनीं नालियां मलबे या कूड़ा करकट से बंद पड़ी हैं। इसके चलते बारिश होने पर नालियों का पानी सड़कों पर बह रहा है। शीघ्र नालियों को नहीं खोला गया तो पानी घरों, दुकानों में घुसेगा। डीडीहाट नगर के दो किमी के दायरे में बारिश का पानी छोटे-छोटे नालों से होते हुए चर्मा नदी और रौतिस गधेरे में जाता है। एसडीएम श्रेष्ठ गुनसोला ने नगरपालिका और लोक निर्माण विभाग को सड़कों के किनारे की नालियों को खोलने के निर्देश दिए हैं।