शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत रीको क्षेत्र में की कार्रवाई
धौलपुर| शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलेभर में लगातार कार्यवाही कर मिलावट खोरों पर शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण इकबाल खान, अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा और सीएमएचओ डॉ.जयंती लाल मीणा के निर्देश पर धौलपुर रीको औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी कार्यवाही करते हुए पालीवाल संस डेयरी प्राइवेट लिमिटेड से खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत 3 नमूने पालीवाल ब्रांड घी के लिए। साथ ही संदेह के आधार पर 9898 किलो घी भी सीज किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि लिए गए नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले भर में लगातार खाद्य पदार्थों के नमूने लेने का कार्य किया जा रहा है। आमजन को शुद्ध आहार उपलब्ध हो इसके लिए विभाग प्रतिबद्ध है। खाद्य कारोबारियों को स्वच्छ व स्वस्थ्य खाद्य पदार्थों के निर्माण, भंडारण, परिवहन एवं विक्रय के लिए जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मिलावटखोरों के विरूद्व खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006, विनियम 2011 के तहत कार्यवाही, निरीक्षण, नमूनीकरण, सर्विलेंस, जब्ती, नष्टीकरण का कार्य सतत रुप से किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मिलावट की शिकायत व्हाट्स एप नंबर 9462819999 पर भी की जा सकती।