Sat. Nov 2nd, 2024

अस्पताल खुलते ही मरीजों की भीड़ बढ़ी

चंपावत। एक दिन के अवकाश के बाद अस्पताल खुलते ही जिला अस्पताल की ओपीडी भी बढ़ गई। अस्पताल में 400 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे जबकि बुधवार को 300 से अधिक मरीजों ने अस्पताल में इलाज कराया। शुक्रवार को जिला अस्पताल में 400 मरीजों की ओपीडी हुई। बुद्ध पूर्णिमा के चलते बृहस्पतिवार को अस्पताल बंद था। एक दिन बाद अस्पताल खुलने पर फिजिशियन कक्ष के बाहर मरीजों की अधिक भीड़ रही। अस्पताल के मुख्य फिजिशियन डाॅ. अजय कुमार ने बताया कि इलाज के लिए खांसी, जुकाम, बुखार के अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे। चंपावत में कभी गर्मी, कभी बादल छाने और कभी बारिश होने के कारण लोग स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। बारिश होते ही लोग गरम कपड़े पहन रहे हैं और गर्मी में फ्रिज का ठंडा पानी, जो सही नहीं है। इस कारण लोग अधिक बीमार हो रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *