एक जुलाई से नए कानूनों के तहत कार्रवाई करेगी पुलिस
रुद्रपुर। जिले के पुलिस कर्मियों का तीन नए कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 तथा भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) का प्रशिक्षण खत्म हो गया है। पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को चार चरणों में प्रशिक्षण दिया गया और एक जुलाई से जिले से सभी पुलिस कार्रवाई नए कानूनों के तहत की जाएगी। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर 30 अप्रैल से पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को नए कानूनों की जानकारी देने के लिए पांच-पांच दिवसीय कार्यशाला शुरू की गई थी। इसमें चार चरणों में जिले के 394 अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर पीओ विपुल पांडे, निरीक्षक संजय चौहान एटीसी हरिद्वार, एसआई गुरप्रीत कौर एटीसी हरिद्वार, एसआई सुभाष जोशी, मीना बिष्ट ने प्रशिक्षण दिया। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक जुलाई से सभी पुलिस कार्यवाही नए कानूनों के तहत की जाएगी। इसके साथ ही नए आपराधिक कानूनों की उपयोगिता के बारे में जानकारी देते हुए सभी जांच अधिकारियों को इन कानूनों के विषय में पर्याप्त जानकारी एवं ट्रेनिंग करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को प्रशिक्षण समाप्त होने पर पुलिस लाइन में एसपी क्राइम चंद्रशेखर आर घोड़के ने सभी मास्टर ट्रेनरों को स्मृति चिह्न भेंट दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को कानूनों का लगातार अध्ययन करते हुए उनकी बारीकियों को सीखने के निर्देश दिए। वहां एसपी सिटी मनोज कत्याल, सहायक पुलिस अधीक्षक नीहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक संचार रेवाधर मठपाल, प्रतिसार निरीक्षक मनीष शर्मा मौजूद रहे