Sat. Nov 2nd, 2024

राजाजी पार्क में बढ़ा बाघों का कुनबा

रामनगर (नैनीताल)। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) से राजाजी पार्क भेजी गईं बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है। जिससे राजाजी पार्क के मोतीचूर धौलखंड क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ने से वन विभाग उत्साहित नजर आ रहा है। कॉर्बेट से एक बाघ व तीन बाघिन को भेजा जा चुका है, जबकि एक बाघ को भेजना शेष है। कॉर्बेट पार्क से राजाजी पार्क में भेजी गई बाघिन ने राजाजी टाइगर रिजर्व में चार शावकों को जन्म दिया है, सभी शावक स्वस्थ हैं। बाघिन के शावकों को लेकर वन विभाग राजाजी नेशनल पार्क में बाघों की संख्या को लेकर उत्साहित है। राजाजी पार्क के पश्चिमी भाग में बाघों की आबादी को पुर्नस्थापित करने के उद्देश्य से कार्बेट पार्क से अभी तक चार बाघों (एक नर तथा तीन मादा) को राजाजी टाइगर रिजर्व में भेजा गया था। सुरक्षा के लिहाज से उनकी मॉनिटारिंग सैटलाइट कॉलर, कैमरा ट्रैप तथा स्थानीय गश्ती दलों के द्वारा की जाती रही। मॉनिटारिंग में पता चला है कि कॉर्बेट पार्क से भेजी गई बाघिन ने 4 शावकों को जन्म दिया गया है

प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक डॉ. समीर सिन्हा ने इस उपलब्धि पर राजाजी टाइगर रिजर्व के निदेशक डॉ. साकेत बडोला एवं उनकी टीम को बधाई दी। दूसरी ओर सीटीआर निदेशक डॉ. धीरज पांडेय ने बताया कि सीटीआर से राजाजी भेजी गई बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है।

राजाजी टाइगर रिजर्व के मोतीचूर धौलखंड क्षेत्र में वर्षों से दो बाघिन ही थीं। वहां बाघों की संख्या बढ़ाने के लिए सीटीआर से दो बाघ व तीन बाघिन भेजे जाने की एनटीसीए ने योजना तैयार की है। जिसके तहत 24 दिसंबर 2020 को बाघ, आठ जनवरी 2021 को बाघिन, 16 मई 2023 को बाघिन और मार्च 2024 में तीसरी बाघिन को पकड़कर भेजा गया था। पार्क से जल्द ही पांचवा बाघ पकड़कर भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *