Sat. Nov 23rd, 2024

खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम? टूर्नामेंट से ठीक पहले कप्तान ने किया खुलासा

टी20 विश्व कप का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और सभी टीमें इस वैश्विक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अपनी कमर कस चुकी हैं। भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है जहां टीम को पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ पहला मुकाबला खेलना है। दूसरी ओर, खिताब की प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलियाई टीम भी अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार है। हालांकि, टीम के कप्तान मिचेल मार्श ने एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा है कि कंगारू टीम को खिलाड़ियों की कमी का सामना करना पड़ रहा है और आईपीएल तथा टी20 विश्व कप के बीच कम समय के कारण अभ्यास मैचों में सहायक स्टाफ के सदस्यों को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारने के लिए मजबूर होना पड़ सकता है।  ऑस्ट्रेलिया बुधवार को नामीबिया और शुक्रवार को त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगा लेकिन उनके पास दो मैचों के लिए सिर्फ आठ खिलाड़ी उपलब्ध हो सकते हैं क्योंकि उनमें से अधिकांश आईपीएल प्लेऑफ में खेलने के बाद ब्रेक लेंगे। पैर की मांसपेशियों की चोट से उबर रहे कप्तान मिशेल मार्श का भी नामीबिया के खिलाफ खेलना तय नहीं है। उन्होंने कहा, हमारे पास खिलाड़ियों की कमी होगी, लेकिन यह अभ्यास मैच है। जिन खिलाड़ियों को खेलने की जरूरत है वे खेलेंगे और हम फिर वहां से तय करेंगे। आईपीएल फाइनल रविवार रात कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया जिसमें ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मिचेल स्टार्क खेले थे। इन तीनों के अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेलने वाले कैमरन ग्रीन और ग्लेन मैक्सवेल इस हफ्ते के अंत में ही बारबाडोस में विश्व कप टीम के साथ जुड़ेंगे, जबकि लखनऊ सुपरजाएंट्स के लिए खेलने वाले मार्कस स्टोइनिस के भी नामीबिया के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद ही त्रिनिदाद पहुंचने की उम्मीद है। रिजर्व खिलाड़ी जैक फ्रेजर-मैकगर्क और मैट शॉर्ट भी पांच जून को ओमान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के पहले टी20 विश्व कप मैच के बाद टीम से जुड़ेंगे।

मार्श ने कहा, लचीला होना महत्वपूर्ण है। जो खिलाड़ी आईपीएल में रहे हैं, वे काफी क्रिकेट खेल रहे हैं। हमने उन्हें अपने परिवार से मिलने, तरोताजा होने और इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए अपने घर पर कुछ दिन बिताने को प्राथमिकता दी है। अंतत: हम अपने 15 खिलाड़ी पा लेंगे लेकिन यह बेहद महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें ब्रेक दें, भले ही यह घर पर केवल कुछ दिनों के लिए ही क्यों ना हो, यह वास्तव में महत्वपूर्ण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *