चार बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन ओसाका दूसरे दौर में, लुसिया को हराया
चार बार की ग्रैंडस्लैम विजेता जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने इटली की लुसिया ब्रोनजेटी को तीन सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई। ओसाका ने महिला सिंगल्स वर्ग में पहले दौर का मैच 6-1, 4-6, 7-5 से अपने नाम कर लिया। यह उनकी फ्रेंच ओपन में तीन साल में पहली जीत है। इस साल 15 महीने के मातृत्व अवकाश से लौटी ओसाका जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहले दौर में हार गई थीं। 26 साल ही ओसाका ने पहला सेटा एकतरफा अंदाज में 28 मिनट में ही जीत लिया था लकिन दूसरे सेट में वह 4-6 से हार गईं। इसके बाद तीसरे सेट में 7-5 से जीत दर्ज करते दूसरे दौर में पहुंच गईं। महिला वर्ग के अन्य मुकाबलों में सोफिया केनिन और गार्सिया ने भी अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। फ्रेंच ओपन 2021 चैंपियन बारबरा क्रेसिकोवा को हालांकि विक्टोरिया गोलुबिक ने 7-6, 6-4 से हराया। यहां खिताब जीतने के बाद 24वीं वरीय बारबरा को लगातार तीन बार पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है। ब्रिटेन के एंडी मरे को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा और उन्हें स्टान वावरिंका ने लगातार सेटों में 6-4, 6-4, 6-2 से मात दी। वावरिंका की मरे के खिलाफ 23 मुकाबलों में यह 10वीं जीत है। दोनों पहली बार 2005 में भिड़े थे। फ्रेंच ओपन में 1980 से वावरिंका सिर्फ तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां 39 बरस या इससे अधिक उम्र में जीत दर्ज की है। मरे 37 साल के हैं और वर्ष 2000 से दो खिलाड़ियों की मिलाकर उम्र के मामले में यह मुकाबला दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ियों का मुकाबला रहा। वहीं, पुरुष सिंगल्स वर्ग के अन्य मुकाबलों में रूस के छठे वरीय आंद्रे रुबलेव ने जापान के टारो डेनियल को पहले दौर में 6-2, 6-7(3), 6-3, 7-5 से हराकर अगले दौर में पहुंच बनाई। इटली के लोरेंजो सोनेगो पहले दौर में हंबर्ट को 6-4, 2-6, 6-4, 6-3 से हराकर दूसरे में पहुंचे। वहीं तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने भी अमेरिका के जेजे वोल्फ को 6-1, 6-2, 6-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।