Sat. Nov 23rd, 2024

प्रत्याशी को दिखाकर ही खोलें कंट्रोल यूनिट की सील : कुमार

रुद्रपुर। भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सीसीटीवी की निगरानी में मतगणना होगी। प्रत्याशियों व उनके एजेंटों को मतगणना मशीन (कंट्रोल यूनिट) की सील, एड्रेस टैग और डिस्पले जरूर दिखाएं। पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मतगणना का डाटा साझा किया जाए। कहा कि निर्वाचन का दूसरा महत्वपूर्ण चरण है, इसलिए सावधानी के साथ मतों की गणना की जाए। सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग अफसरों की बैठक ली। उन्होंने मतगणना की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मतगणना कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण दिया जाए। ईटीपीबीएस की स्कैनिंग व पोस्टल मतगणना में विशेष सावधानी बरतें। स्ट्रांग रूम खोलते समय प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता को बुलाएं। मतगणना के बाद निर्धारित प्रपत्र सूचना आयोग को भेजें। ईवीएम मशीनों को सुरक्षा बलों की सुरक्षा व प्रत्याशियों, प्रतिनिधियों की मौजूदगी में वेयरहाउस में सुरक्षित रखें। वहां डीएम उदयराज सिंह, सीडीओ मनीष कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोेक कुमार जोशी, सहायक रिटर्निंग अफसर मनीष बिष्ट, गौरव पांडे, डॉ. अमृता शर्मा, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय तिवारी, नोडल पोस्टल शिप्रा जोशी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *