सीटों के सापेक्ष 27 दिन में केवल 50 फीसदी पंजीकरण
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए सभी संकायों में प्रवेश समितियां गठित हुई हैं। 27 दिनों में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में स्वीकृत सीटों के सापेक्ष सिर्फ 50 फीसदी पंजीकरण ही हो पाए हैं। विद्यार्थियों की प्रवेश के लिए घटती रुचि को देखते हुए परिसर प्रबंधन की चिंता भी बढ़ गई है। पंजीकरण के लिए केवल चार दिन शेष हैं। एसएसजे परिसर में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए एक मई से समर्थ पोर्टल पर पंजीकरण शुरू हुए और इसके लिए समिति का गठन भी कर लिया गया। हैरानी है कि पूर्व में जहां परिसर के संकायों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की मार-मारी रहती थी अब यहां सीट के सापेक्ष प्रवेश होने मुश्किल हो गए हैं। परिसर के सभी संकायों में 1600 सीट पर प्रवेश होना है। 27 दिन बाद बीए संकाय में स्वीकृत 1000 पदों के सापेक्ष 373, बीकॉम में 200 के सापेक्ष 78 विद्यार्थियों का पंजीकरण कराया है। हालांकि बीएससी में 400 सीटों के सापेक्ष 350 पंजीकरण हुए हैं।