हल्द्वानी शहर का पारा लगातार 40 डिग्री पार, अलर्ट जारी; पिछले पांच दिनों में ये रहा पारा
नौतपा में सूरज की तपिश ज्यादा झुलसा रही है। 23 मई के बाद शहर में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पिछले तीन दिन से हल्द्वानी का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा बना हुआ है। मंगलवार को शहर का तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम पारा एक डिग्री बढ़कर 29.1 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस और तेज गर्म हवाओं से लोग बेहाल दिखे। दोपहर में सड़कों पर यातायात कम रहने के साथ बाजारों से रौनक गायब दिखी। मौसम विभाग ने अगले दो तीन दिन तेज गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया है पंतनगर कृषि विवि के मौसम जानकार डाॅ. आरके सिंह ने बताया कि मंगलवार को आद्रता 34 प्रतिशत रही। इस दौरान दक्षिण पश्चिम से 11.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। 30 मई तक मौसम ऐसा ही रहेगा। हालांकि पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश रहने की संभावना है।