दीपक के धुरंधरों के आगे नहीं टिकी रेलवेज की टीम
देहरादून। दून में चल रहे 40वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मंगलवार को दो लीग मैच खेले गए। पहले मैच में दीपक पुनिया की कप्तानी में एएमएस कोलकाता की टीम ने इंडियन रेलवेज को 108 रनों से हराया। कोलकाता के धुरंधर बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर मैच को आसानी से जीत लिया। रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के मैदान में खेले गए मैच में कोलकाता की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 387 रनों का स्कोर बनाया। इसमें सबसे ज्यादा भरत शर्मा ने 124 गेंदों में नौ छक्के और 12 चौकों के दम पर 143 रनों की दमदार पारी खेली। जबकि रोहित शर्मा ने 82, ध्रुव सिंह ने 70 और अनुकूल रॉय ने 47 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवेज की टीम ने शुरूआत तो तेज दिखाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कोई खास असर नहीं दिखा पाए और टीम 108 रनों से मुकाबला हार गई। रेलवेज के लिए सबसे ज्यादा ओपनर बल्लेबाज प्रथम सिंह 41 गेंदों में दो छक्के और आठ चौकों के दम पर 57 रनों की पारी खेली। पी. मिश्रा ने 53 रन बनाए। कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा कप्तान दीपक पुनिया ने तीन विकेट चटकाए। अरुण और अर्नव दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे