पीहू, लोकांशी और आत्रेय ने निशाना लगा जीता गोल्ड
इंटर स्कूल ओपन शूटिंग चैंपियनशिप की 10 मीटर एयर राइफल अंडर-18 महिला वर्ग में पीहू, अंडर-14 महिला वर्ग में लोकांशी बिष्ट और अंडर-12 पुरुष वर्ग में आत्रेय भंडारी ने गोल्ड पदक अपने नाम किया। इसके साथ ही निशानेबाजों ने विभिन्न स्पर्धाओं में तीन गोल्ड, पांच सिल्वर और एक ब्रांज मेडल समेत कुल नौ पदक जीते। दिल्ली पब्लिक स्कूल में 24 से 26 मई तक आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को मंगलवार को सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) में सम्मानित किया गया। बलूनी ग्रुप के प्रबंध निदेशक विपिन बलूनी ने कहा, इस उपलब्धि से स्कूल के अन्य निशानेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा। प्रतियोगिता में 15 विद्यालयों के 150 निशानेबाजों ने विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लिया। एसबीपीएस शूटिंग अकादमी के कोच अक्षय आनंद ने बताया, 10 मीटर एयर राइफल अंडर-12 महिला वर्ग में काव्यांशी ने सिल्वर अंडर-14 में अवनी भंडारी और अंडर- 16 में दिशा राजपूत ने सिल्वर के साथ पुरुष एयर राइफल अंडर-14 में रुद्र, अंडर-8 में देवांश ने सिल्वर मेडल जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल अंडर-12 में प्रिया बडोला ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया।