बताने गए थे समस्या, जल संस्थान ने थमा दिया जुर्माने का नोटिस
टर्नर रोड स्थित सी-15 कॉलोनी के लोग जल संस्थान को पानी की समस्या बताने गए थे। इस दाैरान पता चला कि लोगों का बिल ही नहीं आ रहा है। जल संस्थान ने जांच की तो इनके कनेक्शन ही अवैध निकले। इस पर सभी को जुर्माने का नोटिस थमाया गया है। पित्थूवाला डिवीजन के अधिशासी अभियंता सतीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि पिछले दिनों सी-15 में पानी की समस्या हुई थी, ऐसे में यहां के लोग शिकायत लेकर पहुंचे। इन लोगों से जब पानी का बिल मांगा गया तो उन्होंने कहा कि हमारा बिल नहीं आता। इस पर जल संस्थान ने सवाल किया तो लोगों ने कहा कि सरकार फ्री पानी दे रही है। बाद में जांच की गई तो पता चला कि इनके पास पेयजल का कनेक्शन ही नहीं है। इसके बाद जल संस्थान ने 76 अवैध कनेक्शन चिह्नित कर सभी पर जुर्माना लगाने का फैसला किया है। यहां के निवासियों को अवैध पेयजल कनेक्शन से जब से पानी ले रहे हैं, तब से अब तक के बिल का भुगतान भी करना होगा।
सतीश चंद्र नौटियाल ने बताया कि यहां पेयजल निगम ने पाइप लाइन डाली थी। इसके बाद यह पेयजल लाइन जल संस्थान को हैंडओवर कर दी थी। स्थानीय निवासियों ने पानी की मुख्य लाइन से अपने-अपने कनेक्शन जोड़ लिए और इनके नियमितीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया। जल संस्थान इन कनेक्शनों का नियमितीकरण भी करेगा।