लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर लाल, रोस्टिंग कर किए जा रहे ठंडे
दून में इस समय भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे बिजली की खपत बढ़ गई है। खपत और गर्मी से बिजली की लाइनों के साथ ट्रांसफार्मर भी गर्मी से लाल हो रहे हैं। ओवरहीटिंग से लाइनों और ट्रांसफार्मरों में तकनीकी खराबी आई तो फिर बिजली की आपूर्ति लड़खड़ा सकती है। ऐसे में ऊर्जा निगम रोस्टिंग कर उनको ठंडा कर रहा है। रोस्टिंग होने से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में कटौती झेलनी पड़ रही है। वहीं, ट्रिपिंग और लो वोल्टेज भी लोगों के लिए परेशानी बनी है। पिछले कई दिनों से दून में तापमान 40 डिग्री पार चल रहा है। जिस कारण दून शहर में बिजली की खपत बढ़ रही है। लगातार एसी और कूलर चलने से लाइनों से लेकर ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ रहा है। दून की पांचों डिवीजनों में यही हाल है। ओवरलोडिंग और गर्मी के कारण विद्युत उपकरण लाल हो रहे हैं। पिछले दिनों में कई बार कई बिजलीघरों में उपकरण खराब चुके हैं। करीब पांच दिन पूर्व ग्रिड फेल हो गया। इन समस्याओं से निपटने के लिए अब ऊर्जा निगम के अधिकारी रोस्टिंग कर उपकरणों को खराब होने से बचा रहे हैं। पिछले चार दिनों आ रही परेशानी से बुधवार को कुछ राहत मिली। साउथ डिवीजन कई इलाकों में कुछ ही देर के लिए बिजली गई। दरअसल, गर्मी में खपत बढ़ने से रोस्टिंग बढ़ी है। ऐसे में अब बारिश होने पर बिजली उत्पादन बढ़ने से आपूर्ति में सुधार होगा।