खदरी खड़माफ के जंगल में लगी आग, घास और जंगल को नुकसान
भीषण गर्मी की वजह से श्यामपुर के खदरी खड़माफ के जंगल में आग लग गई। जिससे करीब डेढ़ एकड़ जमीन पर उगी घास और जंगल जलकर नष्ट हो गया। फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन लगातार फैल रही आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।बृहस्पतिवार दोपहर को खदरी के जंगल में अचानक आग लगने की सूचना लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन नहीं होने के कारण अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाना पड़ा। किसी तरह कच्चे रास्ते से होते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जंगल में पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन रास्ता नहीं होने की वजह से अग्निशमन विभाग की टीम आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पा सकी। कुछ दिन पहले निरीक्षण करने पहुंचे डीएफओ नीरज कुमार ने दावा किया था कि आग बुझाने के लिए बजट और संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। रेंजर गंभीर सिंह धमांदा का कहना है कि आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं। संसाधनों की कमी नहीं है।