जिला अस्पताल में लगेंगे पांच एसी
बागेश्वर। जिला अस्पताल में जल्द पांच नए एयर कंडीशनर (एसी) लगेंगे। एसी लगने की शुरूआत हो गई है। विश्व बैंक से स्वीकृत 20 करोड़ की रकम से जिला अस्पताल में सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी मद से जिला अस्पताल में पांच नए एसी लगवाए जा रहे हैं। वृद्धावस्था वार्ड में दो, एचडीयू में एक, पोस्ट आपरेशन में दो एसी लगाए जा रहे हैं। दो एसी पोस्ट आपरेशन रूम में लग गए हैं। शेष तीन एसी जल्द चयनित स्थानों पर लगाए जाएंगे। इधर, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि जिला अस्पताल में इससे पूर्व प्रसवोत्तर कक्ष, एनबीएसयू, आईसीयू, एचडीयू में एसी की व्यवस्था थी। पांच नए एसी लगने से मरीजों को गर्मी में राहत मिलेगी।
बागेश्वर। जिला अस्पताल में सुधारीकरण का कार्य कर रही संस्था ने गलती से अस्पताल के जनरल वार्ड में एसी लगा दिए थे। चालू नहीं किए गए थे। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. वीके टम्टा ने बताया कि गलती से ऐसा हुआ है। जनरल वार्ड में एसी की सुविधा अभी नहीं दी जा सकती है क्योंकि इससे बिजली का बिल वहन करने में दिक्कत आएगी। संवाद