डीएम और एसपी ने लिया मतगणना की तैयारियों का जायजा
पिथौरागढ़। डीएम रीना जोशी और एसपी रेखा यादव ने संयुक्त रूप से चार जून को लोकसभा सामान्य निर्वाचन की मतगणना की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एलएसएमजी डिग्री कॉलेज में मतगणना केंद्र के स्थलीय निरीक्षण के दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपादित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना केंद्र पर मीडिया कर्मियों और प्रत्याशियों के काउंटिंग एजेंट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाए। जिले की चार विधानसभाओं धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़ और गंगोलीहाट की मतगणना के लिए 14-14 टेबल लगाई गई हैं। परिसर में सीसीटीवी से सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी रखने की व्यवस्था की गई है। स्ट्रांग रूम से लेकर मतगणना स्थल और आवाजाही के सभी स्थानों के साथ ही पूरे परिसर और इसके आसपास के क्षेत्रों को भी सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने परिसर में बेरिकेडिंग करने के निर्देश दिए ताकि अनावश्यक और अनधिकृत आवाजाही पर रोक लगाई जा सके। इसके अलावा मीडिया सेंटर, रिजर्व गणना कर्मियों और काउंटिंग एजेंट्स के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का भी जायजा लेकर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शिवकुमार बरनवाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।