Fri. Nov 1st, 2024

एमबीपीजी: 75 प्रतिशत से अधिक अंक वाले विद्यार्थी आज लेंगे प्रवेश

हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए पांच जून तक महिला महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। महिला महाविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्रों की भीड़ न लगे, इसे देखते हुए सोमवार को 75 फीसदी या उससे अधिक अंक वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाएगा। एमबीपीजी कॉलेज को चुनाव की मतगणना के लिए सील किया है। इसके बाद छह जून से एमबीपीजी कॉलेज में ही प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। एमबीपीजी कॉलेज की वेबसाइट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर की पहली मेरिट लिस्ट शनिवार शाम जारी की गई। सामान्य श्रेणी में बीए प्रथम सेमेस्टर की कटऑफ 65 प्रतिशत, बीएससी (पीसीएम) में 62.40 प्रतिशत, बीएससी (जेडबीसी) में 62.80 और बीकॉम में 61.40 प्रतिशत गई है। एससी श्रेणी में बीए प्रथम सेमेस्टर की कटऑफ 52.40 प्रतिशत है। आरक्षित श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी छात्रों को प्रवेश मिल सकेगा। मेरिट में चयनित विद्यार्थियों को महाविद्यालय के एडमिशन पोर्टल पर जाकर एंटी रैगिंग और एंटी ड्रग फार्म भरकर प्रवेश आवेदन पत्र भरना होगा। आवेदन की प्रति प्रिंट करवाकर सभी अभिलेखों की छायाप्रति और मूल अभिलेखों के साथ काउंसलिंग के लिए उपस्थित होना होगा। शासन के निर्देशों के अनुसार ओबीसी और ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। प्रवेश सहायक श्याम मेवाड़ी ने बताया कि सभी श्रेणियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत, भूतपूर्व सैनिक को पांच प्रतिशत, दिव्यांग को पांच प्रतिशत और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रितों को दो प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण अनुमन्य है।

एमबीपीजी कॉलेज की प्रवेश प्रक्रिया पांच जून तक महिला महाविद्यालय में होनी है। 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही आज प्रवेश दिया जाएगा। महिला महाविद्यालय में छात्रों का अतिरिक्त दबाव न हो, इसे देखते हुए यह निर्णय लिया है। प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी गई है।

प्रो. एनएस बनकोटी, प्राचार्य, एमबीपीजी कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *